कुत्ते के काटने पर क्या करें घरेलू उपाय | Kutta katne par kya kare gharelu upay

0

अब यदि आपको भी किसी कित्ते ने काट लिया हैं तो आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए क्या घरेलू उपाय (Kutte katne par kya kare) किये जा सकते हैं या फिर इसके प्रभाव को कम करने के लिए आप क्या करें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुत्ते के काटने से आपको रेबीज का रोग हो सकता हैं जो आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता (Kutta katne par kya kare) हैं। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए और क्या घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं, आज हम इसी के बारे में ही बात करेंगे।

कुत्ते के काटने पर क्या करें घरेलू उपाय  Kutta katne par kya kare gharelu upay

कुत्ते के काटने पर क्या करें घरेलू उपाय | Kutta katne par kya kare gharelu upay

कुत्ता काटने पर क्या होता है (Kutte ke katne par kya hota hai)

कुत्ते के काटने पर उसका ईलाज करने से पहले आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि आखिरकार कुत्ता काटने से क्या हो सकता हैं या फिर आपको क्या बीमारी होने का खतरा होता है। दरअसल गली वाला कुत्ता कई जगह मुहं मारता हैं और उसके मुहं में या लार्वा में कई तरह के जीवाणु व विषाणु पनप रहे होते हैं। ऐसे में यदि वह आपको काट ले और उसका लार्वा आपके खून के संपर्क में आ जाये तो उसके द्वारा उसके मुहं के जीवाणु आपके रक्त में प्रवेश कर जाते हैं।

कुत्ता काटने पर क्या करे कुत्ता काटने पर आसान घरेलू उपाय

अब वे आपके शरीर में फैल जाते हैं और पूरे शरीर में धीरे धीरे संक्रमण फैलाने लग जाते हैं। पहले तो आपको केवल उसी जगह पर घाव होता है जहाँ पर आपको कुत्ते ने काटा है लेकिन धीरे धीरे यह संक्रमण पूरे शरीर में फैलने लगता है। इस बीमारी को रेबीज बीमारी का नाम दिया गया है जिसका यदि समय रहते उपचार ना किया जाए तो यह मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। इसलिए आप कुत्ते के काटने को सामान्य तौर पर बिल्कुल भी ना ले और तुरंत इसका उपचार करें।

साथ ही कई बार ऐसा भी होता हैं कि आप किसी कुत्ते को खिला रहे होते हैं और वह आप पर झपटा मार कर या आपसे खेल खेल में ही आपके शरीर पर खरोंच मार दे या कही से थोड़ा सा ही काट ले तो भी आप इसे सामान्य तौर पर ना ले। इसके लिए आप घरेलू उपाय करे और साथ के साथ डॉक्टर को भी दिखाए। अब यदि आपको किसी का पालतू कुत्ता काट लेता हैं तो भी आप यह सोचकर निश्चिंत ना हो जाए कि उसे तो टीका लगा हुआ हैं तो आपको क्या ही नुकसान होगा।

किसी भी स्थिति में किसी भी कुत्ते के कैसे भी काटने पर आप इस बात को हल्के में ना ले और निश्चित तौर पर इसे डॉक्टर को दिखाए। अन्यथा बाद में चलकर आपको ही तरह तरह की परेशानी झेलनी पड़ेगी।

कुत्ता काटने पर क्या करे – डॉक्टर को दिखाना (Kutte ke katne par kya karen)

हम जानते हैं कि आप इस लेख को इसलिए पढ़ रहे हैं कि आप कुत्ता काटने पर होने वाले घरेलू ईलाज के बारे में जान सके लेकिन हमारा भी यह कर्तव्य हैं कि आप आपको स्थिति के अनुसार पूरा ज्ञान दे ताकि आपके शरीर को कोई नुकसान ना हो और आप हमेशा सुरक्षित रहे।

तो आज आप जान ले कि यदि आपको कोई भी कुत्ता कैसे भी काटे तो आपको अवश्य ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसे सब बताना चाहिए। फिर डॉक्टर आपको सामान्य तौर पर तो रेबीज का इंजेक्शन लगा देगा या फिर साथ में कोई दवाई या ट्यूब भी लिख देगा। लेकिन वह आपको रेबीज का इंजेक्शन अवश्य लगाएगा ताकि आपके शरीर में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

अब बात करे घरेलू उपायों की तो वह आपको तब काम आते हैं जब आप तुरंत डॉक्टर के पास ना पहुँच पाए या किसी कारणवश उसी दिन ना जा पाए या फिर घाव बहुत गहरा हो और आप प्राथमिक उपचार करना चाहे या डॉक्टर को दिखाने के बाद भी इस घाव को ठीक करने के लिए अपनी ओर से भी कुछ उपाय करना चाहे। किंतु इन घरेलू उपायों को पढ़कर यह अनुमान कतई ना लगे ले कि आपको डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नही हैं।

कुत्ता काटने पर घरेलू उपाय (Kutte ke katne par gharelu upay)

अब यदि आपको किसी जगह पर कुत्ते ने काट खाया है जो कि मुख्य तौर पर आपका पैर ही होता है लेकिन कभी कभार यह शरीर का कोई अन्य हिस्सा जैसे कि आपका हाथ, पेट या सीना भी हो सकता हैं, तो आपको हमारे बताये गए घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। अब यह निर्भर नही करता कि कुत्ते ने आपको मुहं से काटा हैं या फिर पंजे की सहायता से नाखून मारे हैं। यह दोनों ही रूप में आपके लिए घातक सिद्ध होगा।

तो यदि आप कुत्ते के काटने पर उसके लिए घरेलू उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में ही विस्तार से बताने वाले हैं। इसे जानकर आप आसानी (Kutta katne par kya karna chahiye) से कुत्ते के काटने पर होने वाले दर्द को दूर कर पाएंगे और वहां हुए घाव को भी ठीक कर लेंगे।

कुत्ता काटने पर पानी से बार बार धोना

आपको शरीर पर जहाँ भी कुत्ते ने काटा है उस जगह को पानी की सहायता से बार बार धोये और इस पर तेज पानी की धार मारे। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस घाव पर कई तरह के जीवाणु या कीटाणु पनप रहे होंगे। इस स्थिति में उन कीटाणुओं को घाव पर से हटाने के लिए आप उस जगह पर तेज पानी की धार मारेंगे तो अवश्य ही वे जीवाणु या कीटाणु बहाव में बह जाएंगे और संक्रमण में कमी आएगी। इस तरह से आप डॉक्टर के पास जाने से पहले ही अपना थोड़ा बहुत ईलाज कर पाएंगे और सुरक्षित रह पाएंगे।

कुत्ता काटने पर शहद

शहद में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कुत्ते के लार्वा को बेअसर करने का काम करते हैं। दरअसल कुत्ते के मुहं में जहर जैसा तत्व पाया जाता हैं जो आपके शरीर में संक्रमण को फैलाने का काम करता हैं। इसलिए यदि आपको कुत्ते ने काट लिया हैं तो आप उस जगह पर शहद का लेप भी लगा सकते हैं जिसको लगाने से आपको तुरंत राहत मिलेगी और बहुत आराम भी। इसलिए आप दो से तीन दिन भी इस उपाय लो कर लेंगे तो अवश्य ही आपको बहुत फायदा मिलेगा।

कुत्ता काटने पर प्याज का रस

प्याज का रस भी आपको बहुत फायदा पहुंचा सकता हैं। इसके लिए आप दो से तीन प्याज लेकर उन्हें अच्छी तरह से पीस ले और उनका रस निकाल ले। अब इस रस की सहायता से आप उस घाव को धोये जहाँ पर आपको कुत्ते ने काट खाया है। आप इस उपाय को सुबह व शाम दो बार कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि वह घाव बिल्कुल ठीक हो चुका हैं और आपका संक्रमण भी।

कुत्ता काटने पर हल्दी

हल्दी तो हमारे शरीर को अंदर से मजबूत करने का काम करती हैं लेकिन आज आप जान ले कि यही हल्दी आप अपने घाव को भरने और संक्रमण को फैलने से रोकने में भी कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप चाहते हैं कि कुत्ते के काटने पर आपके शरीर पर संक्रमण ना फैले या वह रुक जाए तो आप हल्दी लेकर उसे अपने घाव पर लगा ले। आप इसे सीधा नही लगाना चाहते हैं तो आप हल्दी वाले पानी के साथ अपने घाव को धो भी सकते हैं। इससे भी आपका घाव एकदम ठीक हो जाएगा और वो भी कुछ ही दिनों में।

कुत्ता काटने पर अखरोट

कुत्ते को काटने वाली जगह पर यदि आप अखरोट को पीस कर लगाएंगे तो यह भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक रहने वाला है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि कुत्ते के काटने वाली जगह पर घाव बहुत ज्यादा हैं तो आप उस जगह पर अखरोट की गिरी को पीसकर उसका चूर्ण लगा ले। दरअसल जहाँ पर आपको कुत्ते ने काट खाया हैं वहां पर यदि अखरोट की गिरी का चूर्ण लगा लिया जाए तो वहां पनप रहे जीवाणु उन्हें खाकर तुरंत मर जाते हैं। इस तरह से आपके शरीर पर संक्रमण फैलने से भी बच जाएगा।

कुत्ता काटने पर हींग

यदि आपको राह चलता कोई पागल कुत्ता काट लेता हैं तो आपको भी यह पागलपन की बीमारी हो सकती हैं और आप कुछ ही दिनों में अजीब व्यवहार करना शुरू कर सकते हैं। इसलिए यदि आप इस तरह की बीमारी से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको बहुत पहले से ही सतर्क हो जाना चाहिए। इसके लिए आपको उसी समय अपने घाव पर हींग का छिडकाव करना चाहिए ताकि किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। इसलिए जैसे ही आपको कुत्ता काट ले तो आप उसी समय उस पर हींग का छिडकाव कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।

कुत्ता काटने पर डेटोल

अब डेटोल तो हर जगह काम आती हैं फिर चाहे हमें किसी और चीज़ से ही चोट क्यों ना लगी हो। हम सबसे पहले उस जगह को डेटोल की सहायता से साफ करते हैं और उसके बाद ही कोई उपचार किया जाता है। तो ऐसे में यदि आपको भी कुत्ता काट खाता हैं तो आप सबसे पहले उस पर डेटोल लगा लेंगे तो यह भी फायदेमंद रहेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डेटोल के अंदर वे सभी तत्व मिले होते हैं जो किसी भी तरह के जीवाणु या विषाणु को शरीर में  फैलने से रोकते हैं।

कुत्ता काटने पर साबुन का इस्तेमाल

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई कोई चीज़ उपलब्ध नही हैं तो आप ऐसी स्थिति में उसे किसी साबुन की सहायता से भी धो सकते हैं और उसके बाद डॉक्टर के पास जा सकते हैं और अपना उपचार करवा सकते हैं। तो यदि आपको कुत्ता काट भी लेता हैं तो आप डॉक्टर के पास जाने से पहले उस जगह पर अच्छे से साबुन रगड़ कर धो लेंगे तो बेहतर रहेगा। यह भी आपके शरीर में संक्रमण को फैलने से रोकेगा।

NOTE: ध्यान रखें ऊपर बताए गए सभी तरीके आपके घर पर आजमाने हैं यदि आपके आसपास आपको डाक्टरी सहायता या हॉस्पिटल मिल सकता है तो सबसे पहले सब काम छोड़कर हॉस्पिटल जाएं और डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं स्वयं से इलाज करना कभी-कभी नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए अपने डॉक्टर पर भरोसा करें और अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाएं

यदि आपको कुत्ते ने काट लिया हैं या आपके किसी परिचित को कुत्ते ने काट लिया हैं तो यह आपके लिए बहुत ही परेशानी भरा हो सकता हैं। आजकल गलियों में आवारा (Kutte ke katne ka ilaj) कुत्ते बहुत हो गए हैं। ऐसे में हम चाहते हुए भी कुछ नही कर सकते हैं। नगर परिषद तो इतनी भ्रष्ट हो चुकी हैं तो वह जनता की सुनवाई तक ही नही करती हैं। ऐसे में इन आवारा कुत्तों का आंतक हमें ही भुगतना पड़ता हैं। ऐसे में हम उनसे बचने के उपाय तो बहुत करते (Kutte ke katne par gharelu upay) हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से वे हमें काट ही लेते है। "सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है"

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)