कर भला तो हो भला | kar bhala to ho bhala

1

कर भला तो हो भला | kar bhala to ho bhala

कर भला तो हो भला, इसका मतलब होता है कि आप जैसा करोगे वैसा पाओगे जिस तरह का आप कर्म करेंगे उसी तरह के परिणाम आपको मिलेंगे। इसीलिए कहा गया है कि मनुष्य को अपने कर्मों का ख्याल करना चाहिए अगर आप अच्छा करेंगे तो आपको अच्छा ही मिलेगा थोड़ा बहुत मानसिक कष्ट होगा लेकिन अंत सदैव अच्छा होगा।

कर भला तो हो भला | kar bhala to ho bhala

कर भला तो हो भला इस कथन से संबंधित कई कहानियां आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी जिनका अंतिम परिणाम यही होता है कि जो व्यक्ति दूसरों के साथ अच्छा करता है अच्छी नियत के साथ करता है उसके साथ अंत में अच्छा ही होता है।

जरा समय निकालकर आप अपने बारे में सोचिए यदि आप आज कोई अच्छा काम शुरू करेंगे तो आपको उस अच्छे काम के परिणाम आने वाले कुछ सालों में जरूर दिखाई देने लगेंगे और आपके साथ जो अभी हो रहा है वह आपके द्वारा किए गए कुछ वर्ष पूर्व के कार्यों का ही परिणाम है।

भगवत गीता में कर्म के बारे में कहा गया है कि-

“कर्मण्येवाधिकारस्ते माँ फलेषु कदाचन

माँ कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते संगोहस्त्कर्म्नी”

अर्थात हमारा काम तो सिर्फ और सिर्फ कर्म करना  हैं, उसके नतीजे क्या होंगी इससे हमें मतलब नहीं रखना चाहिए | कर्म का फल कभी भी कर्म करने की वजह नहीं बननी चाहिए।

दोस्तों इसीलिए कहा जाता है कि "कर भला तो हो भला"

Post a Comment

1Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Elvish bhai let aage koi Bol sakta hai kya

    ReplyDelete
Post a Comment