ये ‘2 मिनिट मोटिवेशन’ आपकी रगों में जोश भर देगा These '2 minute motivation' will fill you with passion
याद रखिएगा दोस्तों आप भी एक आम इंसान की तरह दो हाथ दो पैर दो आंखे लेकर पैदा हुए हैं तो फिर क्यों आप अपने आप में हमेशा कमियां खोजते रहते हैं।
चलिए मान लेते हैं कि दूसरों के मुकाबले आप में थोड़ी कमियां हैं तो क्या आप उन्हीं कमियों के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिता देंगे।
किसी सक्सेसफुल इंसान ने कहा था “मैं गरीब पैदा लिया हूं इसमें मेरा कोई कसूर नहीं, पर मैं अपनी पूरी जिंदगी गरीबी में बिता दूं तो इसमें सिर्फ और सिर्फ मेरा ही कसूर है"
नाकामयाबी मंजिल नहीं दोस्तों, नाकामयाबी सफलता की राह में आने वाला एक छोटा सा पड़ाव है जिससे हर किसी को गुजरना होता है। और इस पड़ाव में हमें मिलती हैं बहुत सी दुकानें, दुकानों से मेरा मतलब है, भटकाने वाले लोग, डराने वाले लोग हमारी हिम्मत को तोड़ने वाले लोग, बस इन्हीं दुकानों में मिलने वाले फालतू के सामानों से हम अपने आप को बचा लें तो हम अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे।
ताकत हर इंसान के अंदर है, बस देर है तो उसे बाहर निकालने की, आपको क्या लगता है यदि आपके जीवन में सफलता ही नहीं है तो इसका कारण क्या है? इसका कारण यह है कि आप पूरी मेहनत नहीं कर रहे हैं ध्यान दीजिएगा दोस्तों एक बार दिल से सोचिएगा, आपने अभी तक पूरी मेहनत नहीं की है मंजिल को पाने के लिए?
बस एक बार पूरा जोर लगाओ और दिखा दो दुनिया वालों को कि आप मैं भी अभी हिम्मत बाकी है।
दोस्तों कुछ लोग होते हैं ¹जो करके दिखाते हैं, ²कुछ लोग होते हैं, जो होते हुए देखते हैं, और कुछ लोग होते हैं ³जो देखकर हैरान होते हैं कि ये हो क्या रहा है!! अब सोचने वाली बात ये है दोस्तों कि आप किस कैटेगरी में आते हैं।
याद रखियेगा जो काम को करके दिखता है उसी की जय जयकार होती है।

