क्या आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं | kya aap kuch nahi kar rahe hain

0

क्या आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं?

तुम्हें क्या लग रहा है जो तुम आज कर रहे हो वो तुम्हे आगे आने वाले समय में 1% भी फायदा देने वाला है?


तुम अभी ये आर्टिकल पढ़ रहे हो… मतलब की तुम पढ़े लिखे समझदार हो, तुम आज की दुनियाँ से जुड़े हुये हो, पर तुम्हारे साथ कुछ समस्या हैं जिन्हें तुम ही समझ सकते हो।


दोस्तों हर व्यक्ति के साथ जीवन में कुछ ना कुछ समस्याएं लगी हुई है, बस जरूरत है तो अपनी समस्या को समझने के बाद सुलझाने की! और हम यहीं पर गलती करते हैं। हम जानते हैं कि हम कल से ही कोई नया काम शुरू करके अपने जीवन को सही ट्रैक में ला सकते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करते हम करते हैं तो बस उस कल का इंतजार…


और यकीन मानिए दोस्तों वो कल कभी नहीं आता! सही कहा गया है पुरानी लोक कथाओं और पुराणों में कि “कल कभी नहीं आता”


आपने कल, कल, कल करके अपने ऊपर जिम्मेदारियों के बोझ को बढ़ा लिया है आपने जितनी बार भी “कल” का इंतजार किया है उतने ‘कल’ का बोझ आपके सिर पर भारी हो गया है, और आप उस कल के बोझ तले दबते जा रहे हैं।


इसीलिए अपने दिमाग के उस हिस्से को बंद करो जो कल का इंतजार कर रहा है ठीक उसी दिन से आपकी तरक्की शुरू हो जाएगी, फिर आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जिस तरह आप कल का इंतजार कर रहे हैं सारी दुनिया में आप ही की तरह बहुत से लोग हैं जो कल के इंतजार में बैठे हैं बस आपको उनसे एक कदम आगे बढ़ना है और अपने जीवन को एक नया मोड़ देना है आज से....


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)