हनुमान वंदना का पाठ हिंदी में | Hanuman Vandana lyrics in Hindi

VH Original
0

हनुमान वंदना का पाठ हिंदी में | Hanuman Vandana lyrics in Hindi

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान वंदना का पाठ हिंदी में। हनुमान वंदना पढ़ने से मन को शांति मिलती है और पढ़ने वाले और सुनने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्टों से छुटकारा मिलता है।

हनुमान वंदना - Hanuman Vandana

बच्चों के सिर पर सदा, रखना तुम आशीष।

कोटि-कोटि वंदन करूँ, अंजनि पुत्र कपीश।।

हर मुख से गुणगान प्रभु, करे सकल संसार।

राम  भक्त  हनुमान की, होवे जय जयकार।।

व्यथित बहुत संसार है, हनुमत बदलो हाल।

मानवता  को  काटते, दानवता  के  व्याल।।

सेवा फल अर्पित करूँ, स्वीकारें हनुमान।

ध्यान,भक्ति आती नहीं, हम बालक नादान।।

हनुमत हमको दीजिए, सतपथ का वरदान।

जिससे जग को दे सकें, शोध नया विज्ञान।।

हनुमत भक्तों  के  लिए, कर  दो ऐसे काम।

कलयुग में जपते रहें, सब जय जय श्रीराम।।
हनुमान वंदना का पाठ हिंदी में | Hanuman Vandana lyrics in Hindi
हनुमान वंदना - Hanuman Vandana

जरूर पढ़ें:-

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)