नाखून चबाने के नुकसान और छोड़ने के तरीके | Chewing Nails Damage and Ways to Quit

0

नाखून चबाने के नुकसान और छोड़ने के तरीके

नाखून चबाना एक बहुत ही गंदी आदत है यदि आपको भी नाखून चबाने की गंदी आदत की लत लग चुकी है तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि कैसे नाखून चबाना हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और किन उपायों को अपनाकर हम नाखून चबाने की आदत को छोड़ सकते हैं।

नाखून चबाने के नुकसान और छोड़ने के तरीके | Chewing Nails Damage and Ways to Quit

नाखून चबाने की आदत से होने वाले नुकसान


  • नाखून चबाने वाला इंसान चलाते समय देखने में भद्दा लगता है।

  • नाखून चबाने से नाखूनों में फंसी गंदगी पेट में जाती है।

  • नाखूनों में फंसी गंदगी हमारे पेट को खराब कर सकती है।

  • नाखून चबाने से हमारे नाखून भी आड़े तिरछे उगने लगते हैं।

  • नाखून चबाने से नाखूनों में रेसेस बन जाते हैं जिनसे नाखून भद्दे दिखाई देते हैं।


नाखून चबाने की आदत को कैसे छोड़े


  • नाखून चबाने की आदत को छोड़ने के लिए आपको अपने आप पर काबू रखना सीखना होगा।

  • नाखून चबाने की आदत को छोड़ने के लिए अपने नाखूनों को समय-समय पर काटते रहे।

  • हमें पर नाखून काटने से आपके नाखून ज्यादा बड़े नहीं होंगे जिससे आप अपने दांतो से उन्हें कुतर नहीं पाएंगे।

  • नाखून उतरने के बजाय चिंगम चबाएं।

  • जब भी नाखून उतरने की इच्छा हो तब अपने मुंह में एक छोटा सा अदरक का टुकड़ा रख लें।

  • कुछ समय तक अपने नाखूनों पर सेलो टेप चिपका कर रखें।

दोस्तों किसी भी आदत को अपनाना और छोड़ना हमारे कंट्रोल में होता है लेकिन जब वह आदत कंट्रोल से आगे बढ़ जाए तो उसके लिए हमें कुछ उपाय अपनाने होते हैं इसीलिए आप भी इन उपायों को अपना कर देखें और अपने नाखून चबाने की आदत से छुटकारा पाएं।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)