गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में | Republic Day Wishes in Sanskrit

0

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में | Republic Day Wishes in Sanskrit

इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में इन सभी शुभकामनाओं को हमने इंटरनेट से खोज कर आपके लिए एकत्र किया है आप इनमें से किसी भी स्वतंत्र दिवस शुभकामनाएं इस लोग को आसानी से कॉपी करके अपने भाषणों या किसी मंच पर बोल सकते हैं इस लोग के साथ साथ हमने इसका अनुवाद हिंदी और अंग्रेजी में आपके लिए किया है ताकि आप को समझने और दूसरों को समझाने में आसानी हो संस्कृत हमारे देश की एक प्रचलित भाषा रही है यदि हम संस्कृत में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी जय हिंद जय भारत।

 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में  Republic Day Wishes in Sanskrit
 गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में

अत्र जन्म सहस्राणां सहस्रैरपि सत्तम।

कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्।।

Hindi translation:- सैंकड़ों जन्मों के पश्चात् पुण्य जागने पर ही किसी को भारत की भूमि पर मनुष्ये के रूप में जन्म मिलता है।

English translation:- Only after waking up to virtue after hundreds of births, one gets birth in the form of a human on the land of India.

----

ऐक्यं बलं समाजस्य तदभावे स दुर्बलः ।

तस्मात् ऐक्यं प्रशंसन्ति दृढं राष्ट्रहितैषिणः ॥ 

Hindi translation:- एकता समाज की शक्ति है, और इसके बिना हम दुर्बल है। अत: देश के शुभ चिंतक एकता को प्रोत्साहन देते हैं।

 English translation:- Unity is the strength of society, and without it, society is weak. Hence those who wish the good of the nation heartily encourage Unity.

----

जरूर पढ़ें:- देश भक्ति नारे


जरूर पढ़ें:- देश भक्ति DP और स्टेटस


जरूर पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में


जरूर पढ़ें:- देश भक्ति कविता


जरूर पढ़ें:- गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं फोटो

जरूर पढ़ें:- देश भक्ति शायरी स्टेटस

तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म।

त्वम हि प्राणा: शरीरे। वन्दे मातरम्‌।।

Hindi translation:- तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म है, तू ही मेरा अंतर्मन, तू ही मेरा लक्ष्य, तू ही मेरे शरीर का प्राण, मैं तेरी वंदना करता हूँ।

English translation:- You are my knowledge, You are my religion, You are my conscience, You are my goal, You are the life of my body, I worship you.

-----

उत्तरं यत्समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्।

वर्षं तद्भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः।।

Hindi translation:- जो समुद्र के उत्तर तथा हिमालय के दक्षिण में स्थित है, वह देश भारतवर्ष कहलाता है। उसमें भरत की संतान बसी हुई है।

English translation:- The country that lies north of the ocean, and south of the snowy mountains, is called Bhárata, for there dwelt the descendants of Bharata.

-----

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः।

सर्वे सन्तु निरामयाः।

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु।

मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्।।

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।

प्रजासत्ताकदिनस्य शुभाशया:।

भावार्थः

सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने। हे भगवन हमें ऐसा वर दो!

-----

आशास्महे नूतनहायनागमे भद्राणि पश्यन्तु जनाः सुशान्ताः।

निरामयाः क्षोभविवर्जितास्सदा मुदा रमन्तां भगवत्कृपाश्रयाः।।

गणतन्त्रदिवसः शुभाशयाः

भावार्थः

मैं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य और हमारे सम्बन्धो में वृद्धि की कामना करता हूँ। आप सब को और आप के परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।

जरूर पढ़ें:- देश भक्ति नारे


जरूर पढ़ें:- देश भक्ति DP और स्टेटस


जरूर पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में


जरूर पढ़ें:- देश भक्ति कविता


जरूर पढ़ें:- गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं फोटो

जरूर पढ़ें:- देश भक्ति शायरी स्टेटस

गणतंत्र दिवस की संस्कृत में शुभकामनाएं आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं संस्कृत में लेकर आते रहे हमें अपनी भाषा और बोल चांद में संस्कृत का प्रयोग जरूर करना चाहिए संस्कृत हमारी देव भाषा है। ऐसा माना जाता है जब इस दुनिया में देवता वास करते थे तब संस्कृत का उपयोग किया जाता था इसीलिए यदि हम अपने भाषणों और अपने निबंध में संस्कृत के श्लोकों का उपयोग करते हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात होती है। गणतंत्र दिवस की आपको शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)