गणेश जी के 5 फेमस भजन लिरिक्स - गणेश जी के भजन लिखे हुए | Ganesh ji Bhajan Lyrics

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंटरनेट से गणेश जी के फेमस भजन का कलेक्शन हिंदी में।

इन गणेश जी के भजनों को इंटरनेट से लिया गया है जो कि पढ़ने और सुनने में बहुत ही प्यारे लगते हैं इन्हें आप गणित सोचो के दौरान गणेश जी की आरती के समय गा सकते हैं।

गणेश जी के भजन लिखे हुए  Ganesh ji Bhajan Lyrics

गणेश जी के 5 फेमस भजन लिरिक्स - गणेश जी के भजन लिखे हुए | Ganesh ji Bhajan Lyrics

1 गणपति राखो मेरी लाज लिरिक्स

जय गणेश गणनाथ दया निधि 

सकल विघ्न कर दुर हमारे

मम वंदन स्वीकार करो प्रभुजी 

चरण शरण हम आये तुम्हारे 

जय गणेश गणनाथ दया निधि


गणपति राखो मेरी लाज 

पूरण कीजो मेरे काज

गणपति राखो मेरी लाज 


सदा रहे खुशहाल गणपति लाल

जो प्रथमे तुम्हे धियावे

ओ रिद्धि सिद्धि के दाता भाग्य विधाता 

ओ तुमसे सब कुछ पावे 

ओ विनती सुनलो मेरी आज

ओ विनती सुनलो मेरी आज

गणपति राखो मेरी लाज


कभी न टूटे आस मेरा विश्वास

मैं आया शरण तुम्हारी

हे शम्भू के लाल प्रभु तिरकाल

तेरी महिमा न्यारी

ओ तेरी दया का मैं मोहोताज

ओ तेरी दया का मैं मोहोताज

गणपति राखो मेरी लाज

जिसके सर पर हाथ तेरा हो नाथ

उसे फिर कैसा डर है

जपे जो तेरा नाम सुबह और शाम

तो उसका नाम अमर है

गौरी लाला सब देवो के तुम सरताज

गणपति राखो मेरी लाज

*******

2 तुम हो गणेश बेमिसाल कहे गौरा राणी लिरिक्स


तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल 

कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल


नजर ना लागे लागे नज़र का टिका 

कुमकुम रोली लागे निका 

करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल 

कहे गौरा राणी....


चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा 

रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा 

भैया कार्तिकेय देख हो निहाल 

कहे गौरा राणी.....


बाल गणेश देखो मुस पे विराजे 

खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे 

बन के चले है जैसे दानवो के काल 

कहे गौरा राणी.....


तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल 

कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल

*******

MUST READ THIS 👇

गणेश जी को क्या चढ़ाना चाहिए

गणेश जी को क्या भोग लगाना चाहिए

गणेश जी को दूर्वा क्यों पसंद है दूर्वा चढ़ने के फायदे

गणेश जी को खुश कैसे करे 3 जानिए तीन तरीके

जानिए गणेश जी को हल्दी चढ़ाने के फायदे

3 घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो लिरिक्स


घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो 

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो 


राम जी आना लक्ष्मण जी आना 

संग में लाना सीता मैया 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...


ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना 

भोले शंकर जी को ले आना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...

लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना

सरस्वती मैया को ले आना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी...


विघन को हरना मंगल करना 

कारज शुभ कर जाना 

मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजानन जी…

*******


4 माता है गौरा पिता है महेश लिरिक्स

 

माता है गौरा पिता है महेश

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 


तेज तुम्हारा चमचम चमके 

हे गनराजा चमचम चमके 

जैसे गगन में चमके दिनेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश


हे सुख दायक विघ्न हरैया 

हे गणनायक विघ्न हरैया 

मोरे भी स्वामी काटो कलेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश 

पाप भार से पृथ्वी उबारो 

हे लम्बोदर पृथ्वी उबारो 

अर्जी लगा रहे तुमसे ये शेष

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश


माता है गौरा पिता है गणेश 

जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश  

*******

गणेश जी के भजन लिखे हुए  Ganesh ji Bhajan Lyrics
गणेश जी के भजन लिखे हुए

5 ठुमक ठुमक चले गोरी का लाला भजन लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज -यशोमती मैया से बोले नंदलाला 

ठुमक ठुमक चले गोरी का लाला

छोटा सा रूप देखो कैसा निराला


झूमती है गोरा मैया गोद में उठाये

देख देखे बाल गनेशा भोले मुस्काये

खेलत है गणपति बाप्पा 

होके मत वाला गोरा का लाला

ठुमक ठुमक चले गोरी का लाला

छोटा सा रूप देखो कैसा निराला


पग पेजनिया देखो रुनझुन बाजे 

मस्तक पे प्यारा प्यारा मुकट विराजे

आंगन में शिव परिवार के 

हो गया उजाला गोरा का लाला

ठुमक ठुमक चले गोरी का लाला

छोटा सा रूप देखो कैसा निराला


अपने लला को मैया मोदक खिलाती

केह के गणेशा गणेशा प्यार से बुलाती

खोलेगा सब की ये तो 

किस्मत का ताला गोरा का लाला

ठुमक ठुमक चले गोरी का लाला

छोटा सा रूप देखो कैसा निराला

*******

कैसे लगे आपको यह गणेश जी के भजन हमें कमेंट में जरूर बताइएगा ताकि हम आगे भी आपके लिए इसी तरह से गणेश जी के भजन हिंदी में लेकर आते रहे गणपति बप्पा मोरिया